बेबाक चर्चा
**लखनऊ।** राजधानी लखनऊ में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के विभूतिखंड स्थित राज्य कर विभाग के मुख्यालय में घुसकर एक महिला और उसके भतीजे ने डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में डिप्टी कमिश्नर बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
### **दिनदहाड़े दफ्तर में घुसे और किया वार**
डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार ने बताया कि यह हमला सोमवार दोपहर करीब 1.15 बजे हुआ, जब वह अपने दफ्तर के कक्ष संख्या 308 में काम कर रहे थे। तभी अचानक कानपुर के बर्रा निवासी रानी निगम और उसके भतीजे इंद्रजीत निगम उनके कमरे में घुस आए। दोनों ने अपने साथ लाए धारदार स्टील के ‘पल्टे’ (पलटा) से उन पर हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले से वह संभल नहीं पाए और उनके बाएं हाथ पर गहरी चोट आ गई, जिससे खून बहने लगा।
### **कर्मचारियों ने बचाया, पुलिस ने दबोचा**
हमले के दौरान शोर सुनकर पास में मौजूद कर्मचारी जगदीश चंद्र दौड़कर आए और बीच-बचाव कर डिप्टी कमिश्नर को बचाया। इसके बाद दोनों हमलावरों को कमरे से बाहर निकाला गया। डिप्टी कमिश्नर ने तुरंत 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों रानी निगम और इंद्रजीत निगम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किस मकसद से लखनऊ आए थे और उन्होंने इस दुस्साहसिक हमले को क्यों अंजाम दिया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा है कि हमले के दौरान कई कर्मचारी मौजूद थे और उनके पास आरोपियों के खिलाफ सबूत भी हैं, जो वे पुलिस को उपलब्ध कराएंगे।