बेबाक चर्चा
बदायूं। बदायूं जिले के दातागंज में बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरी खाई में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री घायल हो गए।
यह घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के डहरपुर गांव के पास हुई। बस दातागंज से बदायूं की तरफ जा रही थी। अचानक संतुलन खोकर बस खाई में गिर गई, जिसमें पानी भरा होने के कारण यात्री अंदर फंस गए। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े।
लोगों ने मिलकर बस से घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य को तेज किया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस मृतका की पहचान करने की कोशिश कर रही है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार बताई जा रही है।