रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
नगर निकाय चुनाव में एक बड़ा उलटफेर हो गया है। ठुकराल भाइयों ने मेयर पद से नामांकन वापिस ले लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई मुलाकात के बाद से यह नामांकन पत्र वापस लेने जो कयास लगाए जा रहे थे, ठुकराल भाइयों ने उसे अमली जामा पहना दिया है। प्रत्यक्ष रूप से ठुकराल भाई चुनावी रणभूमि से बाहर हो गए हैं।
नगर निकाय चुनावों में रुद्रपुर की राजनिति का बड़ा नाम राजकुमार ठुकराल सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लिए गले की फांस बने हुए थे। वार्ता और मुलाकातों के दौर के बीच राजकुमार ठुकराल भाजपा , कांग्रेस और निर्दलीय तीनो छोर से प्रत्याशी के तौर देखे जा रहे थे। मीना शर्मा से जुड़े वायरल ऑडियो कांड के बात उनकी कांग्रेस में वापसी के दरवाजे बंद हो गए थे। जनता के बीच अति लोकप्रिय नेता की छवि वाले राजकुमार ठुकराल पार्टी का मोह नही त्याग पाए । सूबे के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला पलट दिया है। ऐसे में अब रुद्रपुर निकाय चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की मुख्यमंत्री के प्रलोभन की चासनी में मुग्ध राजकुमार ठुकराल भाजपा को समर्थन देंगे या उनका राजनितिक वनवास जारी रहेगा।