बेबाक चर्चा
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। तर्रेम थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ की 153 बटालियन ने 10 किलोग्राम वजनी एक **कमांड आईईडी** (IED) बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया।
**कैसे हुआ ऑपरेशन?**
सीआरपीएफ की 153 बटालियन और उसकी बम निरोधक (BD) टीम गुरुवार को चिन्नागेलुर और तर्रेम मार्ग पर **डिमाइनिंग ड्यूटी** (सुरक्षा जांच) कर रही थी। इसी दौरान उन्हें तोयानाला के पास सड़क किनारे बिजली के तार बिछे हुए दिखे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान, एक प्लास्टिक कंटेनर में छिपाकर रखा गया करीब 10 किलो का आईईडी मिला, जो 45-50 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक वायर से जुड़ा था। सीआरपीएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षाबलों की इस तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। इस कार्रवाई को नक्सलियों के नापाक इरादों पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है।