बेबाक चर्चा
लक्सर। नगर का सीमली वार्ड शनिवार देर रात गोलियों की आवाज से दहल उठा। चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने इलाके में कई राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटनाक्रम के अनुसार, शनिवार देर रात छह युवक चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भुरनी मार्ग से सीमली वार्ड में पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि युवक अपनी मोटरसाइकिलों के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकाल रहे हैं। लेकिन कुछ ही देर में जब युवकों ने गाली-गलौज करते हुए गोलियां चलानी शुरू कीं तो इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार युवकों ने सीमली वार्ड से वापस भुरनी मार्ग तक करीब 8 से 9 राउंड हवाई फायरिंग की। इस दौरान वे लगातार गाली-गलौज भी करते रहे। फायरिंग के बाद युवक मौके से फरार हो गए, हालांकि इस घटना के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
गोलियों की आवाज थमने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और घटना की जांच कराई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।