रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
ट्रांजिट कैंप में शनिवार रात आपसी विवाद में एक पक्ष ने भाजपा नेता के बेटे पर फायर झोंक दिया। छर्रे लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरो ने उसे हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी । युवक का रुद्रपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे ट्रांजिट कैंप अटरिया रोड के पास एक मकान में परिवार के कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस से मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। इसमें जगतपुरा निवासी 26 वर्षीय युवक के जांघ में छर्रें लग गए। बताया जा रहा है कि युवक एक भाजपा नेता का बेटा है। इसके बाद वहां मौजूद लोग उसे जिला अस्पताल लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया था। लेकिन परिजन उसे निजी अस्पतला में लेकर गए है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को जिला अस्पताल से गन शाट होने से एक युवक के घायल होने का मेमो आया था। पीड़ित पक्षों को पूछताछ के लिए आवास विकास चौकी बुलाया गया है। पुलिस घटना स्थल के आस.पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होने पर उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस अपनी तरफ से भी मामले की जांच कर रही है।