बेबाक चर्चा
गाजीपुर। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सनबीम स्कूल महराजगंज में आपसी विवाद के बाद एक छात्र ने दसवीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी और दो अन्य छात्र भी घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल में तड़पते पिता, आंखों में आंसू नहीं
घटना की खबर मिलते ही आदित्य के पिता शिवजी वर्मा भागते हुए अस्पताल पहुंचे। उनके साथ परिवार के कुछ और लोग भी थे। सब बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे थे, “आदित्य कहां है?” उन्हें स्कूल से सिर्फ इतना बताया गया था कि आदित्य घायल है। अस्पताल में उन्हें एक महिला टीचर मिलीं, जिन्होंने भावुक होकर कोई जवाब नहीं दिया। जब शिवजी को बेटे की मौत की खबर मिली, तो वे बेसुध हो गए। मॉर्च्युरी में जब उन्हें बेटे का शव दिखाया गया, तो उनकी आंखों से आंसू नहीं निकले। वे शांत खड़े रहे और एकटक अपने मृत बेटे को निहारते रहे। फिर उन्होंने बेटे के सिर को सहलाया। यह देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।
25 किमी दूर पढ़ने आता था आदित्य
गाजीपुर के यूसुफपुर कटरा निवासी सराफा व्यवसायी शिवजी वर्मा का छोटा बेटा आदित्य दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह पिछले दो साल से घर से करीब 25 किमी दूर सनबीम स्कूल में पढ़ने आता था। वह रोजाना की तरह स्कूल बस से स्कूल पहुंचा था, लेकिन उसे क्या पता था कि आज का दिन उसके लिए आखिरी होगा।
शौचालय में हुआ खूनी संघर्ष, CCTV से मिला सुराग
पुलिस के मुताबिक, यह घटना स्कूल की तीसरी मंजिल पर स्थित शौचालय में हुई। कक्षा नौ और दस की कक्षाएं इसी मंजिल पर चलती हैं। बताया जा रहा है कि तीसरी पीरियड की घंटी के बाद कुछ छात्र शौचालय में गए, जहां छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। आरोप है कि नौवीं कक्षा के एक छात्र ने आदित्य के सिर और सीने पर चाकू से कई वार किए।
पुलिस ने स्कूल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है। फुटेज में दिख रहा है कि चाकू लगने के बाद खून से लथपथ आदित्य लड़खड़ाते हुए अपनी कक्षा की ओर जा रहा है। इसी बीच, एक शिक्षिका उसे देखकर अपनी गोद में ले लेती है। शिक्षक आदित्य को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहले से था विवाद
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी छात्र और घायल नमन जायसवाल के बीच करीब एक हफ्ते पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में आदित्य और आरोपी छात्र के बीच भी कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को भी स्कूल के बाहर इन दोनों छात्रों के बीच बहस हुई थी। इससे आशंका है कि आरोपी छात्र पहले से ही साजिश रचकर आया था।
घटना के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। स्कूल में छुट्टी कर दी गई और अभिभावकों को इसकी सूचना दी गई, जिससे हड़कंप मच गया। कई अभिभावक तुरंत स्कूल पहुंचे। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस घटना में आदित्य के अलावा यूसुफपुर निवासी नमन जायसवाल (14), गाजीपुर घाट निवासी अभिनव तिवारी (15) और आरोपी छात्र भी घायल हुए हैं।