Headline
लखनऊ: 10 लाख की घूस लेते CBI ने रंगे हाथों पकड़े नारकोटिक्स के दो इंस्पेक्टर, अब तक 6 गिरफ्तार
आगरा: गुजरात के चौकीदार के नाम पर ₹3.25 करोड़ का GST घोटाला, पुलिस ने शुरू की जांच
पीलीभीत: स्कूल वैन का कहर, 10 बच्चे घायल, एक गंभीर; ग्रामीणों ने बचाई जान
रुड़की: ‘ऑपरेशन कालनेमि’ से मचा हड़कंप, कलियर शरीफ में पकड़े गए 13 ‘ढोंगी’, 2 बांग्लादेशी भी शामिल
उत्तराखंड: शादी के नाम पर विधवा से लाखों की ठगी, साइबर सेल ने शुरू की जांच
रुद्रपुर को नहीं बनने देंगे नशा माफियाओं का गढ़ः विकास शर्मा
मासूमों की जान पर मौत का हमला! रंजिश में 426 बच्चों के खाने में मिलाया फिनाइल,  बड़ी साजिश का खुलासा
राजधानी में ‘इंसानियत शर्मसार’, 6 महीने का मासूम 90 हजार में बिका, हॉस्पिटल संचालक समेत 7 गिरफ्तार
दर्दनाक हादसा: बुढ़ापे का सहारा और बचपन का उल्लास सड़क पर बिखरा, 11 श्रद्धालुओं की मौत; 45 लहूलुहान

हादसे का खूनी सोमवार! जसपुर में दर्दनाक टक्कर, बेकाबू ट्रॉली पलटी, बस के 10 यात्री लहूलुहान

Spread the love

बेबाक चर्चा

जसपुर: मौत बनकर आई एक बस ने सोमवार की सुबह जसपुर के हाइवे पर कोहराम मचा दिया। बेकाबू बस ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रॉली सड़क पर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 10 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। टक्कर के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

### पलक झपकते ही हुई दिल दहला देने वाली घटना

यह खौफनाक मंजर सोमवार की सुबह देखने को मिला। हरिद्वार से लखीमपुर खीरी (यूपी) जा रही बस (यूपी 31 एटी 7743) में करीब 60 यात्री सवार थे। जसपुर के गूलरगोजी गांव में फीका नदी पुल के पास, बस ड्राइवर ने आगे चल रही गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई और सारा गेहूं सड़क पर बिखर गया।

 

हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में मनोज (50), बाबूराम (65), शालू (30), मीना (35), मुन्नी (45), रामप्रीत (52), प्रहलाद (75), मुरली (82), सुघर (48) और मनोज कुमार (35) घायल हो गए। ये सभी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी हैं।

 

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। ईएमओ ने मुन्नी और मनोज को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक सलीम अहमद के अनुसार, बस ने सुबह लगभग 5 बजे टक्कर मारी।

 

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को फिर से शुरू कर दिया है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top