बेबाक चर्चा
जसपुर: मौत बनकर आई एक बस ने सोमवार की सुबह जसपुर के हाइवे पर कोहराम मचा दिया। बेकाबू बस ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रॉली सड़क पर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 10 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। टक्कर के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
### पलक झपकते ही हुई दिल दहला देने वाली घटना
यह खौफनाक मंजर सोमवार की सुबह देखने को मिला। हरिद्वार से लखीमपुर खीरी (यूपी) जा रही बस (यूपी 31 एटी 7743) में करीब 60 यात्री सवार थे। जसपुर के गूलरगोजी गांव में फीका नदी पुल के पास, बस ड्राइवर ने आगे चल रही गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई और सारा गेहूं सड़क पर बिखर गया।
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में मनोज (50), बाबूराम (65), शालू (30), मीना (35), मुन्नी (45), रामप्रीत (52), प्रहलाद (75), मुरली (82), सुघर (48) और मनोज कुमार (35) घायल हो गए। ये सभी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी हैं।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। ईएमओ ने मुन्नी और मनोज को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक सलीम अहमद के अनुसार, बस ने सुबह लगभग 5 बजे टक्कर मारी।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को फिर से शुरू कर दिया है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है।