ब्रेकिंग न्यूज। 23 जनवरी को होंगे उत्तराखंड में निकाय चुनाव, 25 जनवरी को होगी मतगणना
रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मिंया अब तेज हो गई हैं। 23 जनवरी को उत्तराखंड में निकाय चुनाव होंगे। मात्र एक दिन बाद 25 जनवरी को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे थे कि 26 जनवरी से पहले चुनावों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, अब कुछ ऐसे ही समीकरण बन गए हैं। रुद्रपुर में मुख्य भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा वर्तमान समय तक नही की है। चुनाव की तिथि से स्पष्ट हो गया है कि एक महीने के भीतर उम्मीदवारों की घोषणा से लेकर , प्रचार और मतगणना की प्रक्रिया पूरी होगी।