बेबाक चर्चा
हरिद्वार, 22 जुलाई: सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला-मजबता में 18 जुलाई को मिले नीटू नामक युवक के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, नीटू की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी सगी भाभी सोनिया ने अपने प्रेमी छोटा के साथ मिलकर करवाई थी। इस साजिश में छोटा का एक दोस्त अकबर भी शामिल था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया चापड़ और मोपेड भी बरामद कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 जुलाई को डालूवाला मजबता में सड़क किनारे झाड़ियों से नीटू पुत्र भूरी सिंह का शव बरामद हुआ था। मृतक के भाई राकेश, जो हैदराबाद में रहते हैं, ने 20 जुलाई को हरिद्वार पहुँचकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच के लिए इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की गहन जांच की, जिसके आधार पर सोमवार को सोनिया, छोटा और अकबर को गिरफ्तार कर लिया गया।
जमीन और अवैध संबंधों की खातिर रची साजिश
पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मुख्य आरोपी छोटा ने बताया कि उसके मृतक नीटू की भाभी सोनिया से प्रेम संबंध थे। सोनिया का पति राकेश अपनी हिस्से की जमीन बेचकर परिवार सहित हैदराबाद चला गया था, लेकिन सोनिया की नजर अपने देवर नीटू के हिस्से की जमीन और घर पर थी।
सोनिया ने अपने प्रेमी छोटा को झांसा दिया कि यदि वह उसके देवर नीटू को रास्ते से हटा दे, तो वह हमेशा के लिए गाँव वापस आ जाएगी और वे आसानी से मिल सकेंगे। इस पर छोटा ने अपने दोस्त अकबर को पांच लाख रुपये का लालच देकर इस साजिश में शामिल कर लिया।
फोन कर बुलाया और चापड़ से कर दी हत्या
17 जुलाई की रात को, छोटा ने नीटू को फोन करके मिलने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया। वहां से वह नीटू को यह कहकर अपने साथ ले गया कि एक ठेकेदार से पैसे लेने डालूवाला मजबता जाना है। छोटा खुद नीटू की मोपेड चला रहा था, जबकि नीटू और अकबर पीछे बैठे थे। रास्ते में सुनसान जगह पर छोटा ने मोपेड रोकी और इशारा मिलते ही अकबर ने चापड़ से नीटू के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद छोटा ने भी चापड़ से कई वार करके नीटू को मौत के घाट उतार दिया और दोनों फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी छोटा गाँव में फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है और फेरी लगाकर सामान भी बेचता है। इसी दौरान दो साल पहले उसकी मुलाकात सोनिया से हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंधों में बदल गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।