रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
शहर में फायरिंग घटना आम होती जा रही हैं। इसी सिलसिले में गुरूवार रात दो युवकों की आपसी लड़ाई में गोलियां चल गई। पुलिस घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात प्रीत विहार क्षेत्र में दो युवकों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद उनके साथी भी मौके पर पहुंच गए और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के युवक ने फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। शोर शराबा होने पर राहगीर और आसपास रहने वाले लोग एकत्र होने लगे तो दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। बाद में किसी ने पुलिस के 112 कंट्रोल रूम में सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई नहीं मिला। इधर, शुक्रवार सुबह कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और लोगों से मामले की जानकारी ली लेकिन कोई कुछ बता नहीं पाया। कोतवाल ने बताया कि प्रीत विहार क्षेत्र में दो युवकों के बीच विवाद के बाद फायरिंग की सूचना मिली थी। जिसकी जांच की जा रही है।