रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
उधम सिंह नगर पुलिस नशे पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। तस्कर से एक तमंचा और नशीला पदार्थ बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार देर शाम नानकमत्ता थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी कि नानकमत्ता के बिसौटा गांव में एक तस्कर नशे की खेप सप्लाई करने आ रहा है। जैसे ही टीम गांव में पहुंची तो एक व्यक्ति सामने से बाइक से आ रहा था। जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह बाइक छोड़ कर भागने लगा। पुलिस ने जब तस्कर का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में जा लगी। जिसका बाद पुलिस टीम ने घायल बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से तमंचा और नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। अस्पताल पहुंचकर तस्कर से पूछताछ की। बदमाश ने अपना नाम सुखविंदर सिंह उर्फ बिट्टू निवासी ग्राम बिसौटा थाना नानकमत्ता बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।