रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
झगड़े में बीच.बचाव करने पर कुछ लोगों ने युवक पर तमंचे से फायर झोंकर गंभीर रूप से घालय कर दिया। आरोप था कि इसके बाद आरोपियों ने अपने घर की छत पर जाकर भी फायर झोंकी थी।
मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम मल्सी बिगवाड़ा निवासी इकरार अहमद पुत्र रफीक अहमद ने कोर्ट में दिए पत्र में कहा कि वर्तमान में वह प्रीत विहार में रहते है। बीते 17 सितंबर की रात ग्राम निवासी मौहम्मद हुसैन और खुर्शीद अहमद खाना खाने के बाद टहल रहे थे। इस दौरान ग्राम निवासी तीन भाई मौहम्मद हसन, नवी हसन, वाहिद खां अपने साथी फिरोज, समीर और तीन अन्य स्थियों के साथ तमंचा और धारदार हथियारों लेकर बैठे हुए थे। इसके बाद मौहम्मद हुसैन और खुर्शीद को घेर कर मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर वह और उनका भाई शाहिद अहमद और गांव के अन्य लोग ने बीच बचाव किया। इस दौरान नवी हसन ने तमंचे से हवाई फायर करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने भाई शाहिद अहमद पर फायर झोंक दी। इससे उनके भाई के सीने, हाथ और आंख में छर्रे लग गयें। इसके बाद अपने घर की छत पर जाकर पत्थराव और फायरिंग करने लगे। मामले में उन्होंने बगवाड़ा चौकी पुलिस और 21 सितंबर को एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसआई ललित मोहर रावल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांच नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।