बेबाक चर्चा
आगरा, उत्तर प्रदेश – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कानपुर से दिल्ली जा रही एक स्लीपर कोच बस आगरा के फतेहाबाद इलाके में अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे की है। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जो कानपुर से दिल्ली जा रहे थे। सुबह का समय होने के कारण ज्यादातर यात्री सो रहे थे। जैसे ही बस फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 26.400 पर पहुंची, तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित हो गई। बस डिवाइडर को तोड़ती हुई एक्सप्रेसवे से नीचे 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण
बस के खाई में गिरने से तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस और यूपीडा (UP Expressways Industrial Development Authority) की टीम को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
चालक पर नशे में होने का आरोप
बस में मौजूद यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस चालक नशे में था और बस की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से भी ज्यादा थी। उन्होंने बताया कि तेज झटके से उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि बस खाई में गिर चुकी है। इस हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ज्यादातर घायल कानपुर के रहने वाले हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक-परिचालक की तलाश जारी है।