रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
रुद्रपुर में धर्मांतरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बिचौलिये ने दिल्ली निवासी एक मुस्लिम युवक को हिंदू बताकर पिथौरागढ़ की युवती से उसकी शादी करवा दी। पुलिस ने मुस्लिम युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के आदर्श कालोनी घास मण्डी मोहल्ले में रहने वाली पिथौरागढ़ की एक युवती का विवाह पिथौरागढ़ के ही रहने वाले संतोष नाम के बिचौलिये ने दिल्ली निवासी एक युवक से तय करा दिया। बिचौलिये ने युवक की पहचान छिपाकर उसका नाम अमन बताया । साथ ही बताया कि लड़का दिल्ली में इंजीनियर है। लड़की की उम्र ज्यादा थी इसलिए मांण्बाप को लगा कि रिश्ता अच्छा है और बिचौलिए के झांसे में आकर बिना जांच पड़ताल किए ही उन्होंने महज 15 दिन के अंदर रिश्ता तय कर कर दिया। 10 दिसंबर को लड़की के परिजनों ने एक होटल में उसकी शादी कर भी कर दी। शादी के दौरान जबण्जब युवक और उसके पिता के माथे पर पंडित ने तिलक लगाया तबण्तब दोनों बाप बेटे पानी से अपने माथे पर लगे तिलक को धो रहे थे । इससे लड़की के परिजनों अंदेशा हो गया कि मामला कुछ गड़बड़ है । जब होटल में लड़के की आधार आईडी की फोटो कॉपी चेक की गयी तो पता चला की दोनो युवक मुस्लिम समुदाय के हैं। धोखे से शादी का पता चलते ही परिजनों ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से शिकायत की। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एसओजी की टीम को दिल्ली रवाना किया। एसओजी की टीम ने दूल्हे को दिल्ली से हिरासत में ले लिया। मामले में पुलिस बिचौलिये की तलाश कर रही है।