रुद्रपुर । बेबाक चर्चा
बागेश्वर में चार लोगों के लिए नया साल का पहला दिन अंतिम दिन बन गया। कपकोट विकासखंड के खीक क्षेत्र में एक कार पिंडर नदी में समा गई। कार में दो महिलाओं समेत कुल चार लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार कपकोट विकासखंड से 42 किमी दूर एक ऑल्टो कार बदियाकोट से भराड़ी जा रही थी । खीक क्षे़त्र के पास कार अनियं़ित्रत होकर पिंडर नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसडीआफ और पुलिस टीम ने मौके से तीन लोगों के शव बरामद कर लिए हैैं। कार में दों महिलाओं समेत चार लोग सवार थे। एक महिला को रेस्क्यू करने का काम जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कपकोट , पुलिस टीम और एसडीआरएफ ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक महिला की तलाश जारी है।