Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

काशीपुर: दहेज में कार और 15 लाख की मांग, पति समेत ससुराल वालों पर केस दर्ज

Spread the love

बेबाक चर्चा  

काशीपुर। दहेज के लालच में एक और विवाहिता उत्पीड़न का शिकार हो गई। शादी के बाद से ही स्विफ्ट कार और 15 लाख रुपये की मांग को लेकर पति व ससुरालियों द्वारा महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली में दी गई तहरीर में गंगे बाबा रोड निवासी फरहीन खान ने बताया कि उसका निकाह 15 दिसंबर 2021 को मुरादाबाद के असालतपुरा, कटावा निवासी इमरान खान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। पीड़िता के परिजनों ने निकाह में अपनी हैसियत से बढ़कर सामान दिया था। आरोप है कि शादी के मात्र 15 दिन बाद ही पति इमरान खान, जेठ गुड्डू व नसीम, जेठानी रफत और तीन ननदें उसे कम दहेज लाने के लिए ताने देने लगीं और उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया।

पीड़िता के अनुसार, ससुराली उस पर दहेज में एक स्विफ्ट कार और 15 लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो ननदों के उकसाने पर उसके साथ मारपीट की गई। फरहीन ने यह भी आरोप लगाया कि उसके ननदोई जहांगीर की नीयत भी उस पर खराब थी। जब उसने इस आपत्तिजनक व्यवहार की शिकायत अपने पति और अन्य ससुराल वालों से की, तो उन्होंने उल्टे उसके साथ ही मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया।

हद तो तब हो गई जब बीती 17 मई को पति इमरान ने उसे फोन पर दहेज न लाने पर गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी। उसी रात करीब 10 बजे, पति इमरान, जेठ, जेठानी और ननदें उसके मायके आ धमके और वहां भी उसके साथ मारपीट की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top