बेबाक चर्चा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में घूसखोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। सीबीआई ने एक सनसनीखेज कार्रवाई में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) के दो निरीक्षकों को 10 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक नर्सिंग होम संचालक, दो बिचौलियों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई को खुफिया जानकारी मिली थी कि सीबीएन इंस्पेक्टर **महिपाल सिंह** और उनके साथी **रवि रंजन** जानकीपुरम के **देवा नर्सिंग होम** के मालिक **गयासुद्दीन अहमद** से 10 लाख रुपये की घूस लेने वाले हैं। यह घूस एक मामले को रफा-दफा करने के लिए मांगी गई थी। दरअसल, कुछ समय पहले महिपाल सिंह ने प्रतिबंधित **कोडीन सिरप** के साथ एक आरोपी को पकड़ा था, जिसने पूछताछ में गयासुद्दीन का नाम लिया था।
इस मौके का फायदा उठाकर दोनों इंस्पेक्टरों ने बिचौलिए **सुनील जायसवाल** के माध्यम से गयासुद्दीन और उनके बेटे **काकूब** से संपर्क साधा। उन्होंने धमकी दी कि अगर 10 लाख रुपये नहीं दिए गए तो उन्हें इस मामले में फंसा दिया जाएगा। घूस की रकम देने के लिए मंगलवार शाम का समय तय किया गया था।
जैसे ही गयासुद्दीन 10 लाख रुपये लेकर सीबीएन के महानगर स्थित कार्यालय पहुंचा, पहले से घात लगाकर बैठी सीबीआई की टीम ने तीनों को दबोच लिया। तीनों के पास से घूस की रकम भी बरामद कर ली गई। बुधवार को सीबीआई ने इस रैकेट में शामिल दो और बिचौलियों को भी गिरफ्तार कर लिया, जिससे गिरफ्तारी का आंकड़ा छह तक पहुंच गया है। सीबीआई की टीमें आरोपियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। यह मामला सरकारी महकमों में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोलता है।