बेबाक चर्चा
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा के कंजाबाग तिराहे पर प्रस्तावित 213 फीट ऊँचे भव्य राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने इसे देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक बताते हुए युवाओं में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करने वाला कदम कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ध्वज न केवल खटीमा क्षेत्र की पहचान बनेगा, बल्कि आने वाले समय में यह एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण के रूप में भी विकसित होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रतीकस्थल क्षेत्र के विकास को गति देगा और स्थानीय युवाओं में राष्ट्रीय चेतना को सशक्त करेगा।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने खटीमा क्षेत्र में अन्य विकास योजनाओं को भी प्राथमिकता से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, श्री सौरभ बहुगुणा, सांसद श्री अजय भट्ट, रुद्रपुर विधायक श्री शिव अरोड़ा, लेफ्टिनेंट जनरल श्री संदीप जैन, रुद्रपुर के मेयर श्री विकास शर्मा, काशीपुर से श्री दीपक बाली, हल्द्वानी से श्री गजराज बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू, श्री विनय रुहेला, श्री त्रिलोक सिंह चीमा, श्री गोपाल सिंह राणा, श्री सुरेश गड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज पाल, श्री कमल जिंदल, पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला, प्रेम सिंह राणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र जोशी सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।