रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
ब्लॉसम एकेडमी में प्री प्राइमरी वार्षिक खेल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
बच्चों में शिक्षा के साथ साथ खेल के प्रति रूचि लाने के लिए ब्लॉसम एकेडमी में हर साल की तरह इस साल भी प्री प्राइमरी वार्षिक खेल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। छोटे बच्चों के लिए मनोरंजन के तौर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। गुरूवार को कार्यक्रम के पहले दिन सिंपल रेस, लेग बाइंडिग रेस और हर्डल रेस में प्री प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को मेडल प्रदान किए गए। एकेडमी की प्राधानाचार्या नीलम रावत ने बताया कि एकेडमी में बच्चों की मानसिक दक्षता के साथ ही शरिरिक दक्षता पर भी ध्यान दिया जाता है। पढ़ाई की तरह खेल भी बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए जरूरी है। प्रतियोगिता का संचालन प्रियंका ने किया। कार्यक्रम में राधा पाण्डेय और मीरा कुशवाहा के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।