बेबाक चर्चा I
रुद्रपुर इंद्रा कॉलोनी आज इंद्रजीत सिंह के कार्यालय का मोहन खेड़ा ने किया उद्घाटन। वार्ड नंबर 33 में मोहनखेड़ा ने स्थानीय मतदाताओं के साथ सिंह कॉलोनी, शांति विहार में जनसंपर्क अभियान किया ,अपार जन समर्थन के बीच मोहनखेड़ा जिंदाबाद के लगे नारे ।जिला कोर्ट नैनीताल रोड एवं अजहर हुसैन, असगर भाई के कार्यालय का दूधिया मंदिर के सामने जनसंपर्क अभियान कर उपस्थित लोगों को मोहन खेड़ा ने किया संबोधित। राजीव नगर दीपा राय ,हर्षित राय वार्ड नंबर 35 कार्यालय का मोहनखेड़ा ने किया उद्घाटन। तदोउपरांत,स्मार्ट मीटर को लेकर मोहनखेड़ा ने सभी को सतर्क रहने के लिए कहा। वार्ड नंबर 6 जगतपुरा आवास विकास सुनील आर्य के कार्यालय का उद्घाटन के उपरांत मोहनखेड़ा ने रुद्रपुर की समस्याओं से सभी मतदाताओं को अवगत कराया।
कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील एवं स्मार्ट मीटर नहीं लगने दूंगा, अपने संबोधन में मोहन खेड़ा ने फिर दोहराई बात। नजूल के मुद्दे स्मार्ट सिटी के नाम पर उजड़े गए लोग एवं गांधी पार्क को खुर्द करने का लगाया आरोप, रुद्रपुर की जनता के सामने मोहनखेड़ा ने आज ज्वलंत मुद्दे उठाकर मतदाताओं को अपनी ओर करने में कामयाब भी रहे। विभिन्न कार्यालयो के उद्घाटन एवं जन संपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं में मोहनखेड़ा को लेकर सकारात्मक माहौल रहा ।