बेबाक चर्चा
शुक्रवार को हुई पत्रकार वार्ता में किच्छा विधायक और पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर का जोर शोर से विरोध किया उन्होंने ये कहा ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर जनता की मीटर है और साथ ही साथ ये भी बताया की इस मीटर के चलते गरीब आदमी को काफी परेशानी हो सकती है और बताया की निजी कंपनी को इसे लगाने का ठेका मीला हुआ है और भाजपा के ऊपर भी लगाए कई आरोप
कांग्रेस ने बताया की वो इस मीटर के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और मीटर को कीसी भी घर नहीं लगने देगी और बताया की अगर ये मीटर लगा तो गरीबो को भोय उत्पीड़ा होंगी और वो इसका पूरा विरोध करेंगे और बोला की भाजपा इस मीटर के नाम पर लोगो को गुमराह कर रही है