रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत के सुर अब और भी तेज हो गए हैं। देहरादून से आई एक खबर ने कांग्रेस में चल रहे भीतरघात को सबके सामने दिन के उजाले में उजागर कर दिया है। पार्टाी के तीन प्रमुख नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इनमें कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, पूर्व दर्जाधारी मंत्री बिट्टू कर्नाटक, और पूर्व प्रदेश महामंत्री जगत सिंह खाती शामिल हैं।
नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा में शामिल होने के बाद इन नेताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें समाज के हर वर्ग के लिए विकास कार्य कर रही हैं और यह निर्णय उन्होंने जनता की भलाई के लिए लिया है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इनका गर्मजोशी से स्वागत किया और पार्टी को मजबूत बनाने में इनके योगदान की सराहना की। उत्तराखंड में अगले चुनावों से पहले कांग्रेस में मची हलचल से साफ है कि भाजपा अपनी स्थिति और मजबूत करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।