बेबाक चर्चा
पटना: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। EOU ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके पटना स्थित घर पर छापेमारी के दौरान, EOU की टीम तब हैरान रह गई, जब नोटों के बंडल टॉयलेट, पानी की टंकी और रसोई के वेस्ट पाइप से बरामद हुए।
अधिकारियों के मुताबिक, इस छापेमारी में करीब 20 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसमें 52 लाख रुपये नकद, 26 लाख रुपये के सोने के बिस्किट और अन्य जेवरात, बीमा पॉलिसी और जमीन-मकान के कई दस्तावेज शामिल हैं।
नोट जलाकर बहाने की कोशिश
EOU के अनुसार, विनोद कुमार राय मधुबनी जिले में तैनात हैं, लेकिन उन्होंने अपना काला धन पटना के भूतनाथ स्थित आवास में छिपा रखा था। जैसे ही EOU की टीम उनके घर पर पहुंची, घरवालों ने घबराकर नोटों के बंडलों को जलाकर टॉयलेट में बहाने की कोशिश की।
जांच टीम ने नगर निगम को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद 500 रुपये के जले और अधजले नोट बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 12 लाख 50 हजार रुपये है।
विनोद कुमार राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, साजिश रचने, सबूत मिटाने, नोट जलाने और सरकारी काम में बाधा डालने जैसे गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं। EOU के अधिकारियों ने बताया कि बरामद नकदी और दस्तावेजों के आधार पर इस पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।