बेबाक चर्चा
अलवर/लक्ष्मणगढ़: जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बिचगांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे पूरे ट्रक में करंट दौड़ गया। इस भीषण हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब कांवड़ियों का जत्था अपने गांव बिचगांव पहुंचा ही था। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और गुस्साए ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव में प्रवेश करते समय ट्रक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे यह भयानक हादसा हुआ। मृतकों की पहचान बिचगांव निवासी गोपाल (22) पुत्र लालाराम और सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम के रूप में हुई है।
हादसे में बुरी तरह झुलसे छह गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर के जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। कुछ अन्य घायलों का लक्ष्मणगढ़ और गढ़ीसवाईराम के स्थानीय सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।