बेबाक चर्चा
बाजपुर। प्यार का झांसा देकर एक विधवा महिला से लाखों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुल्तानपुर पट्टी की रानी बेगम ने अपने दिवंगत पति के बाद दोबारा घर बसाने का फैसला किया, लेकिन ऑनलाइन प्यार की तलाश में वो एक शातिर ठग के जाल में फंस गईं।
रानी की मुलाकात ‘शादी डॉट कॉम’ पर अनवर शेख नाम के एक युवक से हुई, जिसने खुद को लंदन का निवासी बताया। कुछ ही मुलाकातों के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं और शादी की बात तय हो गई। भरोसे का फायदा उठाते हुए अनवर ने रानी को बताया कि वो उसके लिए तोहफे भेज रहा है, जिसमें 300 ग्राम सोना, एक आईफोन और कई कीमती सामान हैं।
अगले दिन रानी के पास एक कोरियर कंपनी का कॉल आया। कॉल करने वाले ने पार्सल की डिलीवरी के लिए कस्टम और अन्य चार्जेस के नाम पर पैसे की मांग की। रानी ने अपनी सारी जमा पूंजी और यहां तक कि उधार लेकर भी करीब **नौ लाख रुपये** अलग-अलग खातों में जमा करा दिए। पैसे देने के बावजूद, जब उसे पार्सल नहीं मिला और आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ।
पीड़िता ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। बाजपुर के सीओ विभव सैनी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना उन लोगों के लिए एक चेतावनी है जो ऑनलाइन रिश्तों पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं।