बेबाक चर्चा
होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात मौत का तांडव मच गया। होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर में भीषण आग लगने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने 15 दुकानों और 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
यह खौफनाक हादसा रात करीब 10 बजे मंडियाला अड्डा इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि टैंकर किसी और वाहन से टकराया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते लपटों ने पूरे इलाके को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आई। उपायुक्त आशिका जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक मौके पर पहुंचे। सिविल सर्जन पवन कुमार ने बताया कि दो शव होशियारपुर सिविल अस्पताल लाए गए, जबकि 23 घायलों को भर्ती किया गया है। इनमें से 5 से 6 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे के बाद इलाके में हाहाकार मच गया। लोगों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और इस घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग लापता हैं।
लोगों का फूटा गुस्सा, हाईवे पर लगाया जाम
इस भीषण हादसे के बाद शनिवार सुबह ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने घटनास्थल के पास धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वे लंबे समय से इस इलाके से वाटरिंग प्लांट को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि इस हाईवे पर अक्सर गैस टैंकर बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं, जिससे हमेशा बड़े हादसे का खतरा बना रहता है।
प्रशासन ने जनता से घटनास्थल पर न आने की अपील की है और कहा है कि सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।