Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

पंजाब में मौत का तांडव: टैंकर में धमाका, 2 की मौत, 23 घायल; इलाके में हाहाकार

Spread the love

बेबाक चर्चा  


होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर में शुक्रवार देर रात मौत का तांडव मच गया। होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर में भीषण आग लगने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने 15 दुकानों और 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

यह खौफनाक हादसा रात करीब 10 बजे मंडियाला अड्डा इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि टैंकर किसी और वाहन से टकराया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगते ही जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते लपटों ने पूरे इलाके को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आई। उपायुक्त आशिका जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक मौके पर पहुंचे। सिविल सर्जन पवन कुमार ने बताया कि दो शव होशियारपुर सिविल अस्पताल लाए गए, जबकि 23 घायलों को भर्ती किया गया है। इनमें से 5 से 6 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे के बाद इलाके में हाहाकार मच गया। लोगों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और इस घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग लापता हैं।

लोगों का फूटा गुस्सा, हाईवे पर लगाया जाम

इस भीषण हादसे के बाद शनिवार सुबह ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने घटनास्थल के पास धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वे लंबे समय से इस इलाके से वाटरिंग प्लांट को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि इस हाईवे पर अक्सर गैस टैंकर बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं, जिससे हमेशा बड़े हादसे का खतरा बना रहता है।

प्रशासन ने जनता से घटनास्थल पर न आने की अपील की है और कहा है कि सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top