Headline
जिलाधिकारी ने सुनी पार्षद प्रत्याशियों की आरक्षण से जुड़ी समस्याएं, कल हो सकते है आरक्षित सीटों में बदलाव
सिडकुल कंपनी के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनो का आरोप जबरन लगातार 16 घंटे की कराई ड्यूटी।
मीना शर्मा ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा से की मुलाकात, अलका लांबा ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन
वन जीवों के अवैध शिकार के लिए अराजक तत्व वनों को कर रहे आग के हवाले।
जंगलो में फायर लाइन में आ रहे 95 हजार पेड़ चिंहित
बैंक के दो खातो में हुई करोड़ो की हेराफेरी। प्रारंभिके जांच में पुलिस ने जताया साइबर क्राइम का अंदेशा।
राष्ट्रीय खेलों की तैंयारी को लेकर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने किया शहर का निरीक्षण
सजा था दावेदारो का मेला, हरीश मुंजाल कर गए खेला
काशीपुर की महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रूपये ठगे

जिलाधिकारी ने सुनी पार्षद प्रत्याशियों की आरक्षण से जुड़ी समस्याएं, कल हो सकते है आरक्षित सीटों में बदलाव

Spread the love

रुद्रपुर । बेबाक चर्चा
नगर निकाय चुनावों में पार्षद सीटों में वर्ग को लेकर लगातार विरोध जारी है। इसी संदर्भ में आप जिला कार्यालय में जिलाधिकारी की अघ्यक्ष्ता में सुनवाई की गई। जहां पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी आपत्ति दर्ज कीै।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन.2024 के सदस्य पदों हेतु वार्डो के आरक्षण एवं आवंटन के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में की गई। नगर निगम रूद्रपुर में कुल 260 आपत्तियां प्राप्त हुई थी। इसी तरह नगर निगम काशीपुर में 41, नगर पालिका परिषद खटीमा में 21, सितारगंज में 20, जसपुर में 4, गदरपुर में 8, नगला में 1, महुआखेड़ागंज में 2, बाजपुर में 1, नगर पंचायत दिनेशपुर में 1, नानकमत्ता में 2, सुल्तानपुर 5, लालपुर में 1, केलाखेड़ा में 3, महुआडाबरा में 3 आपत्तियां प्राप्त हुई थी। प्राप्त कुल 373 आपत्तियों पर समिति द्वारा आपत्तिकर्ताओं की उपस्थिति में सुनवाई कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशीए पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट आसिमा गोयल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, डॉ० अमृता शर्मा, कौस्तुभ मिश्र, रविन्द्र जुवाठा, रविन्द्र बिष्टस, ओसी गौरव पाण्डेय सहित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत एवं आपत्तिकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top