Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

मलखंब प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने दिए निर्देश

Spread the love

रुद्रपुर। बेबाक चर्चा

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियां चरम पर हैैं। शहर की सफाई से लेकर खेलों के आयोजन स्थलों की जांच जिलाधिकारी नितिन भदौरिया के निर्देश पर निरंतर रूप से की जा रही है। आज जिलाधिकारी ने मलखंब प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर सख्त निर्देश दिए।

38वें राष्ट्रीय खेल में मलखंब प्रतियोगिता चकरपुर, खटीमा स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित होगी। तैयारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मलखंब खेल हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम खेल खण्ड के अभियंताओ को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मलखंब खेल प्रतियोगिता इंडोर हॉल में आयोजित होंगी। हॉल में जो भी कार्य किये जाने है, उनका स्थलीय निरीक्षण शीघ्रता से किया जाये। उन्होने हॉल में खिलाड़ियों व खेल अधिकारियों के लिए प्रवेश व बाहर आने.जाने हेतु दो दरवाजे बनाने के साथ ही हॉल में खिलाड़ियों, रेफरी, खेल अधिकारियों व दर्शकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिये । सभी कार्यो हेतु आगामी सोमवार को ओलम्पिक संघ, कार्यदायी संस्था, खेल एवं युवा कल्याण विभाग व अधिकारियों के साथ स्वयं स्थलीय निरीक्षण करेगें।

जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने चकरपुर स्पोर्टस स्टेडियम तक वैकल्पिक दूसरी सड़क की भी मरम्मत व साफ.सफाई कराने के निर्देश अधीक्षण अभियंता लोनिवि को दिये। उन्होने स्टेडियम में वाहनों हेतु पार्किगं व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों, कोच, रेफरी आदि को खटीमा में ठहराने के लिए होटल व कक्षों का सर्वे कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश जिला पर्यटन अधिकारी को दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट सहित वर्चुअल माध्यम से महासचिव ओलम्पिक संघ डॉ0 डीके सिंह, उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिष्ट, पेयजल निर्माण निगम खेल खण्ड शैलू भण्डारी आदि जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top