रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
नशेड़ियो का आतंक शहर के मुख्य बाजार और सड़क के बाद अब घरों के भीतर भी लोगो को भयभीत कर रहा है। सुभाष कॉलोनी के लोगों ने बाजार चौकी में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। कॉलोनी के लोगो ने आरोप लगाया की लगातार घरों में हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस कार्रवाई नही कर रही है।
बुधवार को सुभाष कॉलोनी के दर्जनों लोग बाजार चौकी में एक़त्र हुए। लोगो का कहना था कि उनके क्षेत्र में तेजी से नशे का कारोबार फल फूल रहा है। नशे के आदि हो चुके युवा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए लोगों के घरों मेें चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पिछले एक माह में चार घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोरो ने लोगों के घरों से नगदीएमोबाइल और जेवर आदि चोरी किए हैं। दो आरोपियों को लोगोें ने पुलिस के सुपुर्द भी किया फिर भी पुलिस ने कार्रवाई नही की। कॉलोनी के लोगो ने विरोध जताते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगो ने कहा पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरी का सामान लौटाए। तुरंत कार्रवाई नही होने पर एसएसपी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष अजय पाल, मदनपाल, प्रेम पांडे, रवि, रावेत्री, हर देवी, अनु, उर्मिला, विरू पाल, नानू मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।