रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
एसओजी काशीपुर और कोतवाली काशीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफतार किया गया है। नशा तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में नशा तस्कर के पैर में गोली लगी है। तस्कर के पास से स्मैक और कारतूस सहित तमंचा बरामद किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने की मुहिम के तहत उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम ने कब्रिस्तान के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। भागने का प्रयास करते हुए मोटरसाइकिल सवार ने पुुलिस पर फायर झोंक दिया। जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो कि तस्कर के दाहिने पैर में जा लगी । मोटरसाइकिल सवार तस्कर का का नाम मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर है । जिसके कब्जे से स्मैक, कारतूस सहित तमंचा बरामद किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली। पूछताछ से पता चला कि इस पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। तस्कर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।