Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

चंदन मिश्रा हत्याकांड: मुख्य शूटर समेत आठ आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, पटना लाई जा रही पुलिस

Spread the love

बेबाक चर्चा  

पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुख्य शूटर तौसीफ खान उर्फ बादशाह और नीशू खान समेत आठ आरोपियों को कोलकाता के सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सभी आरोपियों को लेकर पटना रवाना हो गई है।

पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोलकाता में छापेमारी कर इन आरोपियों को धर दबोचा। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस टीम ने एक गेस्ट हाउस पर छापेमारी के दौरान एक महिला को भी हिरासत में लिया है। सूत्रों की मानें तो इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी भी हुई, जिसमें एक आरोपी के घायल होने की खबर है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई, गेस्ट हाउस से गिरफ्तारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा को गोली मारने वालों में से एक तौसीफ अपने साथियों के साथ कोलकाता के आनंदपुरी इलाके के एक गेस्ट हाउस में छिपा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और कोलकाता पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान तौसीफ, नीशू खान, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पटना पुलिस जल्द ही इस मामले में विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है।

गवाहों ने दी घटना की जानकारी

कोलकाता के आनंदापुर क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के संबंध में गेस्ट हाउस के पास रहने वाले गवाह कृष्ण घोष ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे उन्होंने शोर सुना। बाहर जाकर देखा तो पुलिस आई हुई थी और एक अपराधी हथियार लेकर गेस्ट हाउस में घुसा था, जिसे पुलिस ने घेर लिया था। घोष ने गोली चलने की आवाज सुनने से इनकार किया। वहीं, एक अन्य गवाह मुनमुन ने बताया कि देर शाम ऑफिस से लौटते समय उन्होंने एक एंबुलेंस को एक घायल व्यक्ति को ले जाते देखा, जिसके पैर में चोट लगी थी। उन्होंने घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई और इलाके में डर का माहौल बताया।

नीशू खान पर शूटरों को पनाह देने का आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी नीशू खान पटना के समनपुरा इलाके का रहने वाला है और चंदन मिश्रा की हत्या के बाद से फरार चल रहा था। उस पर शूटरों को अपने घर में पनाह देने का भी आरोप है।

अस्पताल में बरसाई गई थीं 36 गोलियां

गौरतलब है कि चंदन मिश्रा की हत्या के लिए छह अपराधी पटना के पारस हॉस्पिटल में दाखिल हुए थे। इनमें से पांच शूटरों ने अस्पताल के कमरे में घुसकर चंदन मिश्रा को 36 गोलियां मारी थीं, जिसके बाद सभी फरार हो गए थे। पुलिस ने इन पांच शूटरों की पहचान तौसीफ उर्फ बादशाह, मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश के रूप में की थी।

पांच पुलिसकर्मी निलंबित

चंदन मिश्रा हत्याकांड में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पहले ही पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। अब मुख्य शूटर समेत आठ आरोपियों की गिरफ्तारी से इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top