रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
ऊर्जा निमग बोर्ड ने बिजली की दरों में 12 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव पेश कर दिया है। आयोग स्तर पर जन सुनवाई के लिए प्रस्ताव को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाएगा। सुनवाई के बाद 2025 2026 वित्तीय वर्ष के लिए नई दरों को जारी किया जाएगा।
गुरूवार को ऊर्जा निगम मुुख्यालय में हुई बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2024 2025 के लिहाज से ऊर्जा निगम की ओर से बिजली दरों में बढ़ोतरी के बजाय 1.06 प्रतिशत की कमी का प्रस्ताव तैयार किया गया था। विद्युत नियामक आयोग ने पिछली बार ऊर्जा निगम के असल में खर्चों को मंजूर नही किया था। पिछले 2023 2024 में हुुए खर्चों के लिहाज से आयोग को पिछले साल बिजली दरें बढ़ानी थी। जो कि नही बढ़ाई गई। इस पुराने प्रस्ताव को मौजूूदा प्रस्ताव में शामिल कर अब 12 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव आयोग को भेजा जा रहा है।