बेबाक चर्चा
लातेहार/पलामू: झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अपनी मुहिम तेज करते हुए एक और बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पलामू प्रमंडल की एसीबी टीम ने लातेहार जिले के मनिका प्रखंड स्थित जमा पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवक चंदन कुमार को एक लाभार्थी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
योजना के एवज में मांग रहा था घूस
सूत्रों के अनुसार, रोजगार सेवक चंदन कुमार एक सरकारी योजना के तहत होने वाले कार्य को पूरा करने के एवज में एक लाभार्थी (लाभुक) पर लगातार रिश्वत देने का दबाव बना रहा था। परेशान होकर लाभार्थी ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी से की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया और आरोप सही पाए जाने पर आरोपी को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया।
मंगलवार को जैसे ही चंदन कुमार ने लाभार्थी से रिश्वत के ₹5,000 लिए, पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
गिरफ्तारी के तुरंत बाद एसीबी की टीम आरोपी रोजगार सेवक को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है। इस औचक कार्रवाई से स्थानीय प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। वहीं, आम लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोष सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।