बेबाक चर्चा
खटीमा: उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के बैनर तले पेयजल निगम के अभियंता शनिवार को अधिशासी अभियंता (ईई) पंचानंद चौधरी के खिलाफ धरने पर बैठ गए। उन्होंने ईई पर मानसिक उत्पीड़न और बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए उनके तत्काल स्थानांतरण की मांग की। इंजीनियरों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
अधिशासी अभियंता कार्यालय में जुटे इंजीनियरों ने हल्द्वानी स्थित उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर पंचानंद चौधरी के तबादले की गुहार लगाई है। सहायक अभियंता महेश चंद्र ने बताया कि ईई लगातार मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं, जिससे काम करना मुश्किल हो गया है।
दूसरी ओर, अधिशासी अभियंता पंचानंद चौधरी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “सभी आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। मैं किसी का मानसिक उत्पीड़न नहीं कर रहा हूं। सिर्फ शासकीय कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कहा जा रहा है।”
धरने में अपर सहायक अभियंता कमल जोशी, कनिष्ठ अभियंता संजय गहतोड़ी, कल्पना उपाध्याय, आशा मेहरा, कमलेश रावत, अभिषेक मनराल, पंकज सिंह, गजेंद्र सिंह, सत्पाल सिंह, जीसी लोहनी, ईश्वर जोशी, सुभाश आर्या सहित कई अभियंता मौजूद थे। अब देखना यह है कि यह गतिरोध कब तक खत्म होता है और उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।