रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
संयुक्त मोर्चा किसान यूनियन ने किसानों की मांगे और किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का अनशन पर चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। विशाल रैली के रूप में एकत्रित होकर किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
रुद्रपुर हल्द्वानी हाइवे पर हजारों की संख्या में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान एकत्र हुए। हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि सरकार 9 दिसंबर 2021 किसानों को किए हुए वादों को पूूरा करे। खनोरी और शंभू बार्डर पर बैठे किसानों से वार्ता शुरू कर जगजीत सिह दल्लेवाल का अनशन जल्द खत्म कराए। यदि कोई अप्रिय घटना हुई तो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिम्मेदार होंगे। जगतार सिह दल्लेवाल ने यह भी कहा आज एसकेएम अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने आए हैं। किसानों ने पैदल मार्च कर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। इस मौके हरप्रीत, सन्नी, गुरमीत, दलेर सिंह, बल्ली सिंह , विक्की सहित अन्य लोग मौजूद रहे।