बेबाक चर्चा
जालंधर, पंजाब। पंजाब पुलिस की सतर्कता ने एक बड़ी आपराधिक और संभावित आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने सिधवां बेट के गांव जंडी में एक खतरनाक मुठभेड़ के बाद पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया।
हथियार, हैंड ग्रेनेड और स्कॉर्पियो बरामद
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं, जिनमें हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा, जिस काले रंग की स्कॉर्पियो में ये घूम रहे थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने इन पांचों की पहचान अर्जन सिंह उर्फ ताज उर्फ चाटू, मनप्रीत सिंह, अमजद मसीह उर्फ बैनी, साजन और बलराज सिंह के रूप में की है।
‘चाटू’ गैंग को विदेश से मिला था टारगेट
डीएसपी इंदरजीत सिंह ने बताया कि इस गैंग का सरगना अर्जन सिंह उर्फ ताज उर्फ चाटू है, जो उम्र में सबसे छोटा है लेकिन अपराध की दुनिया में काफी सक्रिय है। पूछताछ में इन आरोपियों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्हें विदेश में बैठे अपने हैंडलर से नकोदर के एक दुकानदार को निशाना बनाने का ‘टारगेट’ मिला था। इस काम के लिए उन्हें सिर्फ एक लाख रुपये मिलने थे। पुलिस को शक है कि ये बदमाश सिधवां बेट इलाके में भी कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में थे।
पगड़ी ने बचाई पुलिसकर्मी की जान
इन बदमाशों को पकड़ने का पूरा ऑपरेशन किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। गांव जंडी में पुलिस ने इनकी स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी भगाने की कोशिश की गई। जब पुलिसकर्मी ने गाड़ी के शीशे पर डंडा मारा, तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से जा टकराई। इसी दौरान आरोपी अमजद मसीह ने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी, जो उसकी पगड़ी में जा लगी और उसकी जान बच गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अमजद मसीह के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया और सभी पांचों को गिरफ्तार कर लिया।
आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजे गए बदमाश
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं, जिसमें पुलिस पर गोली चलाने का मामला भी शामिल है। बदमाशों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि इस दौरान उनके मोबाइल फोन से विदेशी हैंडलर और पूरे नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारियां मिलेंगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इन्हें हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार कहां से मिले थे।