रुद्रपुर : कल सुबह लगभग छःबजे बिधवानी मार्केट में नागपाल इंटरप्राइजेज के नाम से चर्चित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग की चपेट मे आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ ही समय में देखते देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि ग्राउंड फ्लोर से शुरू होकर चौथे माले तक रखे सारे इलेक्ट्रिक सामान को अपनी आगोश में ले लिया। आग की सूचना पाकर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो लेकिन पहली गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण आग बुझाने में हुई कुछ देरी से स्थिति को ना संभालते देख प्रशासन द्वारा सिडकुल क्षेत्र अग्निशमन वाहनों को बुलाकर बमुश्किल लगभग छः घंटे में पूरी तरह आग पर काबू पाया। लम्बे समय तक प्रयास के बाद अग्निशमन टीम आग बुझाने मे तो कामयाब रही लेकिन सामान के नुकसान को नहीं बचाया जा सका। एक बड़ी रकम के सामान का नुकसान होने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि दिपावली के त्योहार पर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री अच्छी मात्रा में बाजार में होती है, जिसके चलते लगभग चार फ्लोर पर यह इलेक्ट्रॉनिक सामान भरा गया था,जो कि इस अग्निकांड की भेंट चढ़ गया। मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा एवं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रतिष्ठान मलिक राहुल नागपाल पुत्र श्री सतीश नागपाल का ढांढस बंधाया एवं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा मुख्यमंत्री से बात कर सरकार से हरसंभव आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया।
