बेबाक चर्चा
मलेथा में हुआ खौफनाक हादसा जहा रेल परियोजना के निर्माण में लगे मजदूरों के कमरे सिलिंडर फटने के कारण लगी बड़ी आग और सारा सामान जलके हुआ राख़
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है और इधर मजदूरों के रेहने के लिए टीन शेड बनायीं गयी है I गुरुवार के दिन कमरे में शॉर्टकर्किट होने के कारण रसोई के सिलिंडर में आग लग गयी और इस आग की वजह से मजदूरो के सारे सामान पर आग लग गयी
ख़ुशी की बात ये है की आग लगने के वक़्त वहा कोई भी मजदूर मौजूद नहीं था तो कीसी भी मजदूर को कोई भी नुकसान नहीं पहोचा है
मौके पर पहुंचे अग्निशमन सेवा श्रीनगर के लीडिंग फायर मैन संजय और फायर सर्विस के चालक सोनू कुमार सैनी ने बताया कि आग लगने से दो बाइक, आठ बेड के साथ मजदूरों का सामान, कपड़े, पैसे और सामूहिक भोजनालय में रखी राशन आदि जलकर राख हो गई I
आग पे काबू पा लिया गया है और बाकी नुकसान का पता लगाया जा रहा है I