बेबाक चर्चा I
खबर मिली है की मामला किच्छा के पुलभट्टा क्षेत्र का है जहा सूझ-बुझ और समझदारी और सतर्कता से एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया I
जानकारी के अनुसार खबर मिली है की लालकुआ से बैंगलोर को जा रही ट्रैन संख्या 05074 के निचले हिस्से में आग लग गयी जिसको पुलभट्टा में बने एक रेलवे फाटक में तैनात गार्ड ने देख लिया और समय रहते समझदारी दिखाते हुए सुचना देकर ट्रैन को वक़्त रहते रुकवा लिया
जिस दौरान वहा से गुज़र रहे मोहम्मद सिराज अख्तर ने अपने साथियो के साथ मिलकर रेलवे टीम की आग में काबू पाने में सहायता करी और साथ ही साथ युवाओ ने बेहद साहस दिखाकर अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैन के निचले हिस्से में जाकर आग को बुझाने का काम किया I और आग बुझाकर ट्रैन को रवाना कर दिया गया I
राजेंद्र सिंह रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी से ये सूचना मिली है की ब्रेक शू जाम होने के कारण चिंगारी निकलने से हलकी सी आग लगी थी I जिस पर मौके में ही काबू पा लिया गया I
ख़ुशी की बात ये है की पैसेंजर्स को किसी भी तरह का कोई नुक्सान नहीं पहोचा है न ही किसी प्रकार की असुविधा हुई है और लोगो की समझदारी के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया I