रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
ठंड की खुशमिजाजी के साथ ही कोहरा रुद्रपुर शहर की एक बड़ी समस्या विगत कई सालों से रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण और कोहरे से बनने वाला स्मॉग शहरवासियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
बुधवार सुबह से ही शहर में दोपहर 12 बजे तक घने कोहरे की चादर छाई रही। औद्योगिक नगरी के रूप में जाने जाना वाला रुद्रपुर शहर पहले से ही प्रदूषण का दंश झेल रहा है। कोहरे और वातावरण में मौजूद प्रदूषण से स्मॉग बनता है। जो वातावरण मेें मौजूद जहरीली गैसों को कैद कर लेता है। स्मॉग के मानव शरीर पर कई घातक दुष्परिणाम होते हैं। मुख्य रूप से सांस और त्वचा संबंधी कई गंभीर बीमारियां हो सकती है।
स्मॉग से होने वाली समस्या
. आंखो में जलन
. सांस लेने में समस्या
. त्वचा में जलन
. दिल से संबंधित रोग
. खांसी
. सीओपीडी
बचाव के लिए अपनाएं ये उपाए
. अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें
. उत्तम गुणवत्ता के मास्क का प्रयोग करें
. विटामिन डी, सी से भरपूर आहार लें
. नियमित रूप से व्यायाम करें
. धुम्रपान और मदिरा का सेवन ना करें
. प्राकृतिक वातावरण में अधिक समय बिताएं