रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से लगी की दमकल कर्मियों के पहुंचने तक सारा सामना जलकर राख हो चुका था।
शनिवार शाम रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में स्थित चामुंडा मंदिर के समीप एक कॉस्मेटिक की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान के मालिक सोमपाल पुत्र त्रिलोक सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर लौट गए थे। रात को किसी काम से वह बाहर निकले तोे एक मूंगफली वाले ने बताया कि उनकी दुकान से धुंआ निकल रहा है। आनन फानन में वह दुकान पहुंचे तो सच में आग लगी थी। सोमपाल ने तुरंत 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग के वाहन ने मौके पर पहंुच कर आग बुझाई।
लेकिन आग बुझाने तक सारा सामान जलकर राख हो चुका थी। सोमपाल ने कहा कि दुकान ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन था। दुकान में 5 से 6 लाख का कॉस्मेटिक का सामान था।
समाजसेवी संजय ठुकराल ने घटनास्थल पर जाकर अपनी संवेदनशीलता व्यक्त की। संजय ठुकराल ने कहा कि वह नुकसान की भरपाई में हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।