### **गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव*
**गोरखपुर।** गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में पशु तस्करों ने एक छात्र की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी और जमकर हंगामा किया। इस दौरान भीड़ इतनी उग्र हो गई कि उन्होंने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
### **पशु तस्करों ने गाड़ी से धक्का देकर की हत्या**
यह घटना जंगल धूषण महुआ चापी इलाके की है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पशु तस्करों ने गोली मारकर युवक की हत्या की है। हालांकि, बाद में एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि पशु तस्करों ने छात्र को अपनी गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। इस घटना में एक और युवक के घायल होने की खबर है।
## **भीड़ ने मैजिक गाड़ी में लगाई आग**
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ ने पशु तस्करों की एक मैजिक गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस और पीएसी की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ लगातार पत्थरबाजी कर रही थी। मामला गो तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों में ज्यादा आक्रोश है। अधिकारी फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।