बेबाक चर्चा
ATS ने इनकी तस्वीरें भी सार्वजनिक कर दी हैं। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी आतंकी AQIS (अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट) से जुड़े हुए हैं।
जल्द होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
गुजरात ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है और एजेंसी जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी जानकारी साझा करेगी।
सोशल मीडिया से फैला रहे थे आतंकी विचारधारा
ATS के मुताबिक, ये आरोपी नकली नोटों का रैकेट चलाने के साथ-साथ अलकायदा की विचारधारा को सोशल मीडिया के जरिए फैलाने में भी शामिल थे। इनकी गिरफ्तारी गुजरात, दिल्ली और नोएडा से की गई है। बताया गया है कि ये लोग सोशल मीडिया के जरिए युवाओं की भर्ती करने की कोशिश कर रहे थे।
ये आतंकी हुई गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद फाइक, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली के रूप में हुई है। ये लोग संदिग्ध मोबाइल ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर आतंकी संदेश फैलाते थे। उनके फोन और चैट का विश्लेषण किया जा रहा है।
फर्जी नोट और डिजिटल सबूत बरामद
ATS ने बताया कि अरवल्ली जिले से गिरफ्तार एक संदिग्ध के पास से नकली भारतीय करेंसी (FICN) और कई डिजिटल सबूत मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकी नेटवर्क फंडिंग के लिए नकली नोटों का इस्तेमाल करता था। ये सभी आरोपी लंबे समय से आतंकी संगठन के संपर्क में थे और गोपनीय चैट ऐप्स के जरिए बातचीत करते थे, जिनमें मैसेज भेजने के बाद अपने आप डिलीट हो जाते थे। फिलहाल चारों से पूछताछ की जा रही है।