बेबाक चर्चा
शिकोहाबाद: मलिखानपुर गांव में सड़क किनारे बनी एक पुरानी मजार को कुछ असामाजिक तत्वों ने रातोंरात तोड़ दिया और उसकी जगह हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने यह देखा तो उनमें आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, पुलिस ने मूर्ति को हटाकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
शहर के परतापुर चौराहे से लगे मलिखानपुर गांव के पास सड़क किनारे कई सालों से पीर बाबा की एक पुरानी मजार थी। मंगलवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने इस मजार को तोड़ दिया और उसकी जगह हनुमान जी की मूर्ति रख दी। सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो उनकी नजर टूटी हुई मजार पर पड़ी। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर शिकोहाबाद अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर शांति बनाए रखने की अपील की और मजार के स्थान से हनुमान जी की मूर्ति को हटवा दिया। इसके बाद सीओ प्रवीण तिवारी और गोपनीय विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
सीसीटीवी की कमी से बढ़ी चुनौती
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह घटना रात 1 बजे के आसपास हुई। कुछ ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों पर संदेह जताया है, जिन्होंने धार्मिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया है। हालांकि, घटनास्थल के पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, जिससे पुलिस के लिए आरोपियों तक पहुँचना एक बड़ी चुनौती बन गई है।
सीओ प्रवीण तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर हालात संभाले। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।