रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बोर्ड परिक्षाएं 21 फरवरी से लेकर शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी।
परीक्षाओं की समय नजदीक आने पर छात्रों की तैंयारियां जोरो पर थी। अब उत्तराखंउ विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं के कार्यक्रम का एलान कर दिया है। शनिवार को शिक्षा बोर्ड रामनगर के सभागार ने एक बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 49 एकल और 1196 मिश्रित कूल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। हाईस्कूल में 113688 व इंटर में 109699 परीक्षार्थी पंजीकृृत हैं। दोनो कक्षाओं में 223387 छात्र छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी तक संपन्न कराई जाएंगी। बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी। सुबह दस से एक बजे तक परीक्षाएं कराने का समय निश्चित किया गया है।