बेबाक चर्चा
रुद्रपुर: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने शुक्रवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित एक भव्य निवेश उत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड को 1271 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने इस दौरान 1165.4 करोड़ रुपये की 14 योजनाओं का शिलान्यास और 105.86 करोड़ रुपये की 5 योजनाओं का लोकार्पण किया।
इन प्रमुख योजनाओं का हुआ शिलान्यास:
कार्यक्रम के दौरान, गृह मंत्री ने विभिन्न विभागों की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें रुद्रपुर में कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए 126 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दो छात्रावास प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त, निम्नलिखित योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया:
- रुद्रपुर: गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण, 31वीं वाहिनी पीएसी में 47.79 करोड़ की लागत से 108 आवासों का निर्माण और एनएच 87 पर डीडी चौक से इंदिरा चौक तक सड़क चौड़ीकरण।
- हरिद्वार: 40वीं वाहिनी पीएसी में टाइप द्वितीय के 108 आवास और नए कानूनों के क्रियान्वयन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष।
- नैनीताल: मेट्रोपोल होटल परिसर में सरफेस पार्किंग का निर्माण।
- चम्पावत: मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत मल्टी-लेवल कार पार्किंग और कॉम्प्लेक्स का निर्माण।
- टनकपुर: पेयजल आपूर्ति से संबंधित विकास कार्य।
- हल्द्वानी: प्रशासनिक भवन सहित नए बस टर्मिनल का निर्माण और वर्षा जल प्रबंधन प्रणाली व सड़क निर्माण कार्य।
पिथौरागढ़ जिला कारागार समेत 5 योजनाएं जनता को समर्पित:
शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही, गृह मंत्री शाह ने 105.86 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हो चुकी पांच योजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इनमें 34.49 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित पिथौरागढ़ जिला कारागार और 18 करोड़ रुपये की लागत से बना चम्पावत का राजकीय पॉलीटेक्निक भवन शामिल है। इसके अलावा टनकपुर में पॉलीटेक्निक भवन और अन्य निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन किया गया।
इन परियोजनाओं से राज्य के ढांचागत विकास, महिला सुरक्षा, पर्यटन और कानून व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।