Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

रुड़की के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 8 महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार

Spread the love

बेबाक चर्चा  

 

रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में पुलिस ने बड़े देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मानव तस्कर विरोधी सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की आठ महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है और सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मानव तस्कर विरोधी सेल को रुड़की के श्रीनिवास होटल में लंबे समय से देह व्यापार चलाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद, सेल ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर होटल पर छापा मारा। पुलिस की इस औचक कार्रवाई से होटल में हड़कंप मच गया।

कमरों की तलाशी में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां

पुलिस टीम ने जब होटल के कमरों की तलाशी ली, तो वहां से आठ महिलाएं और पांच युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर सिविल लाइंस कोतवाली पहुँचाया, जहाँ उनसे पूछताछ की गई।

कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पुरुषों की पहचान राजा उर्फ रांझा (निवासी पाडली गुज्जर, रुड़की), हैदर अली (निवासी पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की), सिद्धांत (निवासी ग्राम पोड़ोवाली बालावाली, लक्सर), रविकांत (निवासी ग्राम लखनौता, झबरेड़ा) और लक्की (निवासी असद रोड, मॉडल टाउन, पानीपत, हरियाणा) के रूप में हुई है। गिरफ्तार की गई महिलाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं। पुलिस इन सभी के आपराधिक इतिहास की भी जाँच कर रही है।

छह साल से चल रहा था रैकेट, कई राज्यों से होती थी लड़कियों की सप्लाई

कोतवाली प्रभारी श्रीवास्तव ने खुलासा किया कि इस रैकेट का मुख्य आरोपी राजा है, जो अपने साथियों निक्की, कल्लू और दीपक के साथ मिलकर यह गिरोह चला रहा था। ये आरोपी पिछले करीब छह सालों से हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यों से लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाते थे और रुड़की के कई होटलों में उनसे देह व्यापार कराते थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top