बेबाक चर्चा।
उत्तरकाशी के सावणी गांव में लगी भीसड़ आग, गांव में सभी घर लकड़ी के बने हुए है जिस कारण आग बहोत ही तेज़ी से फैलती है और जब देर रात आग लगी तो कई घर आग की चपेट में आ गए जिस कारण एक महिला की जान भी चली गयी।
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के मोरी में सावणी गांव में देर रात भीषण आग पुरे गांव में फ़ैल गयी। यहां अचानक एक घर में आग लग गई और आग इतनी विकराल थी कि एक-एक करके आग ने घरों को आग की चपेट में ले लिया । घर लकड़ी के बने थे इसलिए आग और फैल गई। इस दौरान गांव में पानी ना होने के कारण आग पर काबू पानी में काफी दिक्कत उठानी पड़ी जिस वजह से नौ घर जलकर राख हो गए। वहीं, हादसे में एक महिला की जान भी चली गई।
एसडीआरएफ,फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग की टीम भी सुबह तक आग पर काबू पा सकी। तब तक आग से गांव में घर जल चुके थे। वहीं, नौ मकान जल गए, तीन को पूरी तरह से तोड़ा गया और दो को आंशिक रूप से तोड़ा गया। जिससे कई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।