रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
हर साल की तरह इस साल भी जैन ग्लोबल स्कूल में स्वर्गीय सकुल सक्सेना टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता टी 20 प्रारूप में खेली गई। ओपन प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर व अन्य जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आईके एलेवन बरेली और किंग्स फोर्ड एकेडमी काशीपुर के बीच खेला गया।
आईके बरेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। किंग्स फोर्ड एकेडमी काशीपुर 20 ओवर में मात्र 153 रन ही बना पाई। शुरूआत में तेजी से शुरूआत करने के बावजूद टीम 200 रन का आंकड़ा नही बना पाई। आईके बरेली के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। 17 ओवर मे तीन विकेट खोकर आईके एलेवन ने जीत हासिल की। हारून ने संयुक्त रूप से फाइनल और प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब जीता। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का खिताब कमल कन्याल ने जीता। विजेता टीम आईके बरेली को 71 हजार नगद ईनाम और उपविजेता किंग्स फोर्ड काशीपुर को 31 हजार नगद ईनाम दिया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पहुंचे। राजेश शुक्ला ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए जरूरी हैं।